Realme GT 6T: बेहतरीन फीचर्स के साथ इस दिन एंट्री करेगा ये स्मार्टफोन, जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन

By Rahi

Published on:

Realme GT 6T
WhatsApp Redirect Button

Realme GT 6T: रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Realme GT 6T स्मार्टफोन लाएगी। यह फोन इसी महीने भारतीय ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा। कंपनी 22 मई 2024 को दोपहर 12 बजे नया Realme फोन लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि रियलमी का यह नया फोन Realme GT Neo 6 SE चाइना एक्सक्लूसिव का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है।

रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Realme GT 6T स्मार्टफोन लाएगी। कंपनी पिछले कुछ दिनों से इस फोन को टीज कर रही है। इसी कड़ी में रियलमी के इस फोन की लॉन्च डेट भी सामने आ गई है। रियलमी फोन मई में लॉन्च होगा।

Realme GT 6T कब लॉन्च होगा?

कंपनी 22 मई 2024 को दोपहर 12 बजे नया Realme फोन लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि रियलमी का यह नया फोन Realme GT Neo 6 SE चाइना एक्सक्लूसिव का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है।

लॉन्च से पहले Amazon पर पोस्ट की गई Realme GT 6T माइक्रोसाइट पर कुछ विवरण भी सामने आए थे। कंपनी का नया फोन कूलिंग सिस्टम, चार्जिंग और चिपसेट के मामले में खास होगा। कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए रिलीज डेट की जानकारी भी दी है।

Realme GT 6T
Realme GT 6T

Realme GT 6T: पावरफुल डिवाइस 

रियलमी का यह नया फोन गेमर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। कंपनी के मुताबिक, Realme GT 6T फोन को अधिकतम गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए 1.5M+ फ्लैगशिप क्वालकॉम AnTuTu प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है।

Realme GT 6T: बैटरी

बेहतरीन गेमिंग अनुभव के लिए रियलमी का नया फोन बड़े वीसी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि बड़े वीसी के साथ अधिकतम कूलिंग परफॉर्मेंस मिलती है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि नए रियलमी फोन में यूजर्स को बैटरी खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। कंपनी Realme GT 6T को बेहतर चार्जिंग क्षमता के साथ लाती है।

WhatsApp Redirect Button

Rahi

Leave a Comment