Ulefone Armor 26 Ultra: बेहद पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है ये स्मार्टफोन और कीमत भी नहीं है ज्यादा, देखे

By Rahi

Published on:

Ulefone Armor 26 Ultra
WhatsApp Redirect Button

Ulefone Armor 26 Ultra: आजकल ग्लोबल मार्केट में रगेड स्मार्टफोन की डिमांड भी काफी ज्यादा है। रग्ड फ़ोन वे स्मार्टफ़ोन होते हैं। जो बहुत ही ठोस निर्माण गुणवत्ता के साथ बनाए जाते हैं। ये स्मार्टफोन अत्यधिक ठंड, गर्मी, गिरने या धक्कों से सुरक्षित रहते हैं। ऐसी ही एक कंपनी है Ulefone, जो ग्लोबल मार्केट में दमदार स्मार्टफोन बनाती है।

फिलहाल कंपनी ने चीनी बाजार में ऐसा ही एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसका नाम Ulefone Armor 26 Ultra है। इसमें आपको शानदार कैमरा और बेजोड़ प्रोसेसर के साथ बहुत बड़ी बैटरी मिलती है। जो इस स्मार्टफोन को अपने आप में बेहद खास बनाती है। तो आइये जानते हैं स्मार्टफोन के बारे में।

Ulefone Armor 26 Ultra: विशिष्टताएँ

प्रोसेसर: Ulefone Armor 26 Ultra में यूजर्स को शानदार अनुभव के लिए बेहद पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। इसमें 6-नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 ऑक्टा-कोर चिपसेट है। जो 2.6 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर चलता है। वहीं, बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी77 जीपीयू भी दिया गया है।

डिस्प्ले: यूलेफोन आर्मर 26 अल्ट्रा पर, उपयोगकर्ताओं को 1080 x 2460 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.78 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलता है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। यह डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनाया गया है। इस डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी मिलता है।

Ulefone Armor 26 Ultra
Ulefone Armor 26 Ultra

बैटरी- यूलेफोन आर्मर 26 अल्ट्रा की सबसे अहम खासियत इसकी बैटरी है। इस स्मार्टफोन में आपको 15,600 एमएएच की बैटरी मिलती है। ऐसे में कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 1750 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग, 33W बेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल है। ऐसे में आसान शब्दों में कहें तो इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 5 मिनट में चार्ज करके 9 दिन तक चला सकते हैं।

फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, यूलेफोन आर्मर 26 अल्ट्रा में 50MP का फ्रंट कैमरा है। जो 80.4° के फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करने की क्षमता रखता है।

रियर कैमरा: शानदार तस्वीरों के लिए, आप यूलेफोन आर्मर 26 अल्ट्रा के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट देख सकते हैं। इसमें 200MP सैमसंग HP3 मुख्य सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 64MP नाइट विजन सेंसर शामिल है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम टेलीफोटो लेंस भी मौजूद है।

WhatsApp Redirect Button

Rahi

Leave a Comment