Vivo Y36t: 10 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, देखे

By Rahi

Published on:

Vivo Y36t
WhatsApp Redirect Button

Vivo Y36t: कंपनी वीवो ने ग्लोबल कम बजट मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y36t नाम से पेश किया है। यह स्मार्टफोन सबसे पहले चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च किया गया था और यह कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है।

इसमें आपको बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी के साथ शानदार स्टोरेज और दमदार मेमोरी का सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम बनी हुई है।

Vivo Y36t इसके बारे में सारी डिटेल्स

डिस्प्ले: Vivo Y36t में यूजर्स को 1612×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.56 इंच का वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिला, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 180 टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर: बेहतर और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए Vivo Y36t में मीडियाटेक हीलियो G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो 2.0 GHz की क्लॉक स्पीड पर चलता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड बेस्ड OriginOS 14 पर चलता है।

Vivo Y36t
Vivo Y36t

कैमरा: बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए Vivo Y36t के रियर पैनल पर आप 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा देख सकते हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल किया गया है।

बैटरी: Vivo Y36t में लंबे पावर रिजर्व के लिए 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। वहीं, फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी है।

Vivo Y36t कीमत 

Vivo Y36t को चीन में सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जो कि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है। चीनी बाजार में इसकी कीमत 799 युआन रह गई है। जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 9,350 रुपये के करीब है।

WhatsApp Redirect Button

Rahi

Leave a Comment