Galaxy Z Flip 6 जुलाई में लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत, देखे

By Rahi

Published on:

WhatsApp Redirect Button

Galaxy Z Flip 6 टेक दिग्गज सैमसंग जुलाई में गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट की मेजबानी करेगा। कंपनी इस लॉन्च इवेंट में इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी रिंग भी लॉन्च करेगी। खबरों के मुताबिक सैमसंग का लॉन्च इवेंट 10 जुलाई को लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग के ये फोन एआई फीचर्स के साथ बाजार में उतारे जा सकते हैं।

सैमसंग द्वारा जल्द ही पेरिस में “गैलेक्सी अनपैक्ड” इवेंट आयोजित करने की खबर है। फ्रांस की राजधानी में जुलाई से ओलंपिक खेल शुरू होंगे. सैमसंग ने अपने समर लॉन्च इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। पिछले साल की शुरुआत में, कंपनी ने जुलाई में गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग इस साल जुलाई में अपना समर इवेंट भी आयोजित कर सकता है। यहां हम आपके साथ आगामी अनपैक्ड 2024 के बारे में सामने आई जानकारी साझा करते हैं।

Galaxy Z Flip 6: Z फ्लिप 6 और Z फोल्ड 6 रिलीज की तारीख

सैमसंग के लॉन्च इवेंट के बारे में दावा किया गया है कि यह 10 जुलाई को आयोजित किया जा सकता है। यह लॉन्च इवेंट पेरिस में ओलंपिक खेल शुरू होने से लगभग दो सप्ताह पहले होगा। इस दौरान कंपनी गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन के साथ वियरेबल गैलेक्सी रिंग भी लॉन्च कर सकती है।

Galaxy Z Flip 6: क्या हो सकता है लॉन्च

सैमसंग की आगामी Galaxy Z सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर दिया जा सकता है। ये फीचर्स जनवरी में लॉन्च हुए Galaxy S24 मॉडल जैसे होंगे. इसके साथ ही उम्मीद है कि कंपनी गैलेक्सी रिंग हेल्थकेयर डिवाइस भी पेश कर सकती है। सैमसंग ने इस अंगूठी को इसी साल स्पेन में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था।

Galaxy Z Flip 6: क्या होगा खास

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 स्मार्टफोन को टाइटेनियम फ्रेम और ज्यादा खूबसूरत डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में फोल्डेबल OLED पैनल और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होगा। हालांकि, कैमरे की बात करें तो इसमें पिछले मॉडल जैसा ही कैमरा होने की बात कही गई है।

इस फोन में 12 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित OneUI 6.1 पर चलेगा। इस फोन में GalaxyAI फीचर्स मिलेंगे। फोन में 4600 एमएएच की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

WhatsApp Redirect Button

Rahi

Leave a Comment