Samsung जल्द ही लॉन्च करेगा अपना 5G स्मार्टफोन Galaexy S21 FE

 Galaexy S21 FE में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है

Galaexy S21 FE में 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में Exynos 2100 प्रोसेसर है

 Galaexy S21 FE में पहला लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है

Galaxy S21 FE में फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है

 Galaexy S21 FE में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 25वॉट की वायर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है

 Galaexy S21 FE फोन को चार कलर्स ऑलिव, लावेंडर, ग्रेफाइट और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा

Galaexy S21 FE की भारत में शुरुआती कीमत 49,999 रुपये रखी गई है

108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Infinix Note 30 मिलेगा तगड़े प्रोसेसर के साथ

Next Story