अब घर बैठे बनाये आयुष्मान कार्ड 

आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना है.

इस पोर्टल में आपको अपने मोबाइल नंबर और otp से वेरीफाई करना है

इसके बाद आपको आवेदक की पर्सनल जानकरी भरनी है.

पर्सनल जानकरी में आवेदक का राज्य,जिला,आधार या फैमिली id,और स्कीम को चुनना है.

जानकारी भरने के बाद आपको उसका स्टेटस दिख जायेगा .

अगर डाऊनलोड लिखा आ रहा है तो आप उस मेंबर का अंगूठा लगाकर डाऊनलोड कर ले.