घर बैठे चेक का  PF का बैलेंस

जो लोग नौकरी या किसी कम्पनी में काम करते है उनका सरकार की और से एक खाता खोला जाता है जिसमे सैलरी से कुछ पैसे जमा किसी जाते है.

सैलरी से जो पैसे PF खाते में  कम्पनी जमा करती है उस पर साल का ब्याज भी दिया जाता है.

अगर आपका भी पैसा PF खाते में जमा हो रहा है,और आपको पता नही है की PF खाते में कितना पैसा है.

और आप अपने PF खाते का पैसा जानना चाहते है 

तो आप एक फ़ोन कॉल देकर अपने PF खाते का बैलेंस जान सकते है 

अपने PF खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको इस नंबर-011-22901406, में कॉल करके PF खाते का बैलेंस चेक कर सकते है.

इस नंबर में काल के बाद SMS के जरिये आपके PF खाते का बैलेंस बताया जाता है.