Vivo Y28 4G: 8 जीबी रैम और कम कीमत के साथ लॉन्च हुआ ये गजब का स्मार्टफोन, देखे

By Rahi

Published on:

Vivo Y28 4G
WhatsApp Redirect Button

Vivo Y28 4G: Vivo ने अपने ग्राहकों के लिए अपना नया Vivo Y28 4G फोन लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने इस लेटेस्ट फोन को सिंगापुर में उपलब्ध कराया है। डिजाइन की बात करें तो यह फोन काफी हद तक भारत में लॉन्च हुए iQOO Z9x जैसा दिखता है। यहां तक ​​कि इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी iQoo स्मार्टफोन से मिलते जुलते हैं।

Vivo Y28 4G: 6,000 एमएएच की बैटरी

Vivo Y28 4G में MediaTek Helio G85 चिपसेट है। इसके साथ ही इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी है। गौरतलब है। कि Vivo Y28 का 5G वेरिएंट साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। हमें अपनी कीमत और विशिष्टताओं के बारे में विस्तार से बताएं। Vivo Y28 4G स्पेसिफिकेशन्स Vivo Y28 4G में 6.68-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है।

Vivo Y28 4G: 8GB रैम और 256GB स्टोरेज

परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek का Helio G85 चिपसेट है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी रैम को करीब 8 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Y28 4G में डुअल रियर कैमरा है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल बोकेह के साथ आता है।

Vivo Y28 4G
Vivo Y28 4G

Vivo Y28 4G: 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

सेटअप को एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा बेहतर ऑडियो के लिए फोन में दो स्टीरियो स्पीकर लगाए गए हैं। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इसे IP64 रेटिंग दी गई है।

Vivo Y28 4G: कीमत

 Vivo Y28 4G को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 268 सिंगापुर डॉलर (करीब 16,500 रुपये) है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन दो कलर ऑप्शन एगेट ग्रीन और ब्राइट ऑरेंज में आया है। फोन को Lazada पर बिक्री के लिए रखा गया था।

WhatsApp Redirect Button

Rahi

Leave a Comment