Oppo Reno12 5G Series: शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ कीमत भी नहीं है ज्यादा, देखे

By Rahi

Published on:

Oppo Reno12 5G Series
WhatsApp Redirect Button

Oppo Reno12 5G Series: को हाल ही में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। ग्लोबल मार्केट से पहले इस सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया था। इसी कड़ी में कंपनी इस सीरीज को भारत में लाएगी। ओप्पो रेनो12 5G सीरीज को लेकर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लैंडिंग पेज जारी कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि नई सीरीज के फोन एआई फीचर्स से लैस होंगे।

Oppo Reno12 5G Series: फीचर्स

ओप्पो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए ओप्पो रेनो 12 5G सीरीज लाने जा रहा है। बता दें, कंपनी ने ओप्पो रेनो12 5G सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है।
अब इस सीरीज के फोन भारत में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने Flipkart पर ओप्पो रेनो12 5G सीरीज का होमपेज लॉन्च कर दिया है। इस पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की आने वाली सीरीज के फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस होंगे।

Oppo Reno12 5G Series: AI फीचर्स

कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर प्रकाशित इस लैंडिंग पेज पर फोन का पहला लुक दिखाया है। इससे फोन के बारे में साफ हो गया है। कि नए फोन एआई चैंपियन होंगे यानी यूजर्स को एआई फीचर्स के साथ ओप्पो रेनो 12 5जी सीरीज मिलेगी। इन AI फीचर्स की मदद से फोन को रोजमर्रा के कामों में बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Oppo Reno12 5G Series
Oppo Reno12 5G Series

Oppo Reno12 5G Series: ग्लोबली लॉन्च

कंपनी ने हाल ही में इस सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया है। ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई ओप्पो रेनो12 5G सीरीज की बात करें तो इस सीरीज में दो नए फोन लाए गए हैं। इस सीरीज में ओप्पो रेनो12 5G और ओप्पो रेनो12 प्रो 5G लॉन्च किए गए थे। यूरोपीय मॉडल चीनी वेरिएंट से अलग हैं। ऐसे में भारत में लाए जाने वाले फोन के वेरिएंट कुछ हद तक एक जैसे हो सकते हैं।

Oppo Reno12 5G Series: स्पेसिफिकेशन 

प्रोसेसर: कंपनी ओप्पो रेनो 12 5G सीरीज को मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-एनर्जी प्रोसेसर के साथ लाती है।

डिस्प्ले: इस सीरीज के दोनों फोन 6.7 इंच डिस्प्ले, FHD+ (2412 x 1080) रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और सूरज की रोशनी में 1200 निट्स ब्राइटनेस के साथ आते हैं।

रैम और स्टोरेज: सीरीज के दोनों फोन 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट में आते हैं। फोन LPDDR4X टाइप रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आते हैं।

कैमरा: श्रृंखला के दोनों फोन में 50 एमपी ओआईएस-संगत मुख्य लेंस और 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस है। Reno12 में 2MP का मैक्रो लेंस और 32MP का सेल्फी कैमरा है। वहीं, Reno12 Pro में 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP सेल्फी कैमरा है।

बैटरी: दोनों फोन 5000 एमएएच की बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आते हैं।

WhatsApp Redirect Button

Rahi

Leave a Comment