Nothing Phone 2a Plus Verient launch: इंतजार होगा खत्म, 31 जुलाई होगा पेश, जाने पुरी खबर

By Birendr

Published on:

Nothing Phone 2a Plus Verient launch
WhatsApp Redirect Button

Nothing Phone 2a Plus Verient launch: नमस्कार दोस्तों मोबाइल फोन निर्माता कंपनी नथिंग नाम एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की जानकारी सजा की है कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर जानकारी की पुष्टि करते हुए 31 जुलाई को भारत में नथिंग फोन टू ए प्लस लॉन्च करने जा रही है। लेकिन आपको बता दे कि इस फोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं विस्तार से।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मार्च में फोन 2a लांच किया गया था। इसके बाद नथिंग ने हाल ही में अपने सब ब्रांड सीएफ के तहत नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। जिसमें शानदार बैक डिजाइन होगा। यह फोन 3 को 2025 में लॉन्च करने की पुष्टि के साथ अब नथिंग ने एक और नया डिवाइस फोन टू ए प्लस से पर्दा उठा दिया है चलिए जानते हैं भारत में कब होगा लॉन्च।

Nothing Phone 2a Plus भारत में लॉन्च?

Nothing Phone 2a Plus Verient launch
Nothing Phone 2a Plus Verient launch

कंपनी द्वारा अपने आधिकारिक अकाउंट के तहत अपकमिंग नथिंग फोन 2 ए प्लस की आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर आगामी स्मार्टफोन के बारे में कन्फर्म करते हुए कहा गया है कि “31जुलाई को Phone (2a) plus के लिए हो जाइए तैयार।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले कंपनी ने एक पर ही “+” साइन के साथ आगामी स्मार्टफोन के बारे में हिंट दिया था लेकिन अब नथिंग्या आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है। वर्तमान में कंपनी ने nothing phone 2a के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है, की अपकमिंग डिवाइस में हाल ही में लॉन्च हुए फोन 2a के समान ही हो सकते हैं। हालांकि नया फोन नए अपडेट के साथ पेश होगा।

Nothing Phone 2a Plus Verient launch: इंतजार होगा खत्म,31 जुलाई होगा पेश, जाने पुरी खबर।

Description: आज किस पोस्ट में हमने आपको Nothing Phone 2a Plus Verient launch के बारे में बताया इसकी संपूर्ण जानकारी हमने आपको सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराई है। यदि इस पोस्ट से आपको कोई भी खेद महसूस होता है, तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी हमारी वेबसाइट TreadsBeast.com कि नहीं होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें और फीडबैक अवश्य दें।

Read more:

 

WhatsApp Redirect Button

Birendr

Leave a Comment