HMD Skyline Launch 2024:108mp कैमरा क्वालिटी के साथ बहुत कुछ खास, देखे कीमत

By Birendr

Published on:

HMD Skyline Launch 2024
WhatsApp Redirect Button

HMD Skyline Launch 2024: हेलो दोस्तों सबसे पुरानी कंपनी नोकिया ब्रांड के मोबाइल फोन बनाने वाले एचएमडी ने अपना नया हैंडसेट लांच किया है। यह हैंडसेट HMD Skyline Launch 2024 है। जो 108 एमपी के में लेंस वाले ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ में उपलब्ध है। कंपनी द्वारा इसमें 50 एमपी का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह डिवाइस डिजाइन के मामले में हूबहू नोकिया लुमिया के जैसा दिखता है। चलिए इस फोन से जुड़ी जानकारी जानते हैं, नीचे लेख में।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली एचएमडी ने नया स्मार्टफोन पेश किया है कंपनी काफी लंबे समय तक कयासों पर पर्दा डालते हुए HMD Skyline को ऑफिशियल ग्रुप से लांच कर दिया है यह फोन रिपेयर लेबल डिजाइन के साथ उपलब्ध है इस ग्राहक आसानी से अपने घर पर भी रिपेयर कर सकते हैं।

कंपनी का ऐसा मानना है, कि HMD Skyline Launch 2024 की स्क्रीन को रिपेयर करना पहले स्मार्टफोन के मुकाबले काफी आसान है। इसमें 65% स्टेप्स को काम किया गया है। कंपनी ने इस फोन को नोकिया लुमिया के जैसा डिजाइन किया है। चलिए जानते हैं। इसकी स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

HMD Skyline Launch 2024 Specifications

HMD Skyline Launch 2024

अगर हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें आपको 6.55 इंच का FHD+Poled डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 144 एचजेड रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है। सेफ्टी के लिए इसमें कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। HMD Skyline में क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 7s gen 2 प्रोसेसर मिलता है।

वही रैम की बात करें तो यह फोन 12gb तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 के साथ आता है। इसमें आपको 108 एमपी प्लस 13 एमपी प्लस 50 एमपी का ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप भी मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है।

HMD Skyline Launch 2024 Battery Capicity

यदि हम इस HMD Skyline Launch 2024 के बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इसमें आपको शक्तिशाली 4600mah की बैटरी मिलती है, जो 13 वाट की वाइट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग भी उपलब्ध है।

HMD Skyline Launch 2024 Price

HMD Skyline Launch 2024
HMD Skyline Launch 2024

कीमत की बाइक की जाए तो 8GB रेम प्लस 128GB स्टोरेज वाली वेरिएंट की कीमत 499 यूरो यानी की 45000 रुपए है। वहीं इसके। वही 12gb रेम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 यूरो यानी की 54000 है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस नियॉन पिंक और ट्विस्टेड ब्लैक के साथ उपलब्ध है। उम्मीद लगाई जा रही है, कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में पेश करेगी।

Description: आज किस पोस्ट में हमने आपको HMD Skyline Launc 2024 के बारे में बताया इसकी संपूर्ण जानकारी हमने आपको सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराई है। यदि इस पोस्ट से आपको कोई भी खेद महसूस होता है, तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी हमारी वेबसाइट TreadsBeast.com कि नहीं होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें और फीडबैक अवश्य दें।

read more:

WhatsApp Redirect Button

Birendr

Leave a Comment